Bihar MLC Election 2020: NDA के प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन,CM रहे मौजूद | वनइंडिया हिंदी

2020-06-25 1

NDA leaders have filed nominations for the MLC election in the presence of Chief Minister Nitish Kumar and Deputy CM Sushil Kumar Modi and Bihar BJP President Dr. Sanjay Jaiswal. In view of the Corona transition, nomination papers of all the candidates were taken one by one. JDU Three candidates have been fielded from their quota, while 2 candidates are going to the council from BJP quota. While three RJD candidates have already filed nomination, Congress's only candidate Sameer Singh has also filed nomination.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की मौजूदगी में एनडीए नेताओं ने एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया हैं.कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक-एक कर सभी उम्मीदवारों का नामांकन पत्र लिया गया.जेडीयू ने अपने कोटे से तीन उम्मीदवारों को उतारा है, जबकि बीजेपी कोटे से 2 उम्मीदवारों का परिषद जाना तय है.वहीं आरजेडी के तीन उम्मीदवार पहले ही नामांकन कर चुके हैं, जबकि कांग्रेस के इकलौते उम्मीदवार समीर सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया हैं.

#BiharMLCElection #BiharMLCElection2020 #NDANomination

Videos similaires